Posted on 04 Aug, 2018 5:34 pm

 

पन्ना जिले की अजयगढ़ जनपद पंचायत में एक सड़क निर्माण से सात गाँवों से ग्रामीणों का पलायन रूक गया है। ग्राम भसूड़ा से सिंहपुर तक बनी इस 5 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क में रूंक्षा नदी और 2 नालों पर पुल का निर्माण भी करवाया गया है। इससे ग्राम भसूड़ा, मनीहापुरा, हरदूपुर, रहुनिया, सिरशोभान, पीपराही, कल्यापुर ग्राम के लगभग 2500 लोग अब गाँव में ही रह कर खेती-बाड़ी कर रहे है। पहले ये लोग हर साल बरसात शुरू होने के पहले ही अजयगढ़, पन्ना में शिफ्ट हो जाते थे।

इन गाँवों के लिये इकलौता पहुँच मार्ग था, जो बारिश में चार माह तक बंद हो जाता था। सभी गाँव टापू बन जाते थे। आस-पास के गाँव के लोग अपनी बेटियों की शादी भी इन गाँवों में करना पंसद नहीं करते थे। गाँव वालों को भी शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्यान्न जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता था।

अब इन गाँवों के लोग बहुत प्रसन्न हैं। उनका जीवन सुखद हो गया है। इस बारिश में भी हाट-बाजार के लिए बड़ी आसानी से अजयगढ़ और पन्ना आना-जाना कर रहे हैं।


सक्ससे स्टोरी (पन्ना)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश