Posted on 02 Jul, 2017 7:22 pm

भोपाल : रविवार, जुलाई 2, 2017, 19:07 IST
 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति, एक पौधा माँ नर्मदा के संरक्षण के लिये लगायें तो निश्चित ही यह भविष्य में अच्छे परिणाम देगा। उन्होंने कहा कि 'नमामि देवि नर्मदे''-सेवा यात्रा और माँ नर्मदा के आंचल में हरियाली की चादर ओढ़ाने का संकल्प मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लिया था, जो आज पूरा होने जा रहा है। श्री गुर्जर ने कहा कि पर्यावरण विश्व की समस्या है। इस समस्या का निदान यह है कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाये और स्वयं उसका संरक्षण करे।

खरगौन जिले में आज महा-वृक्षारोपण कार्यक्रम का ऐतिहासिक दिन बन गया है। यहाँ पर सभी वर्ग के लोग वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहर्ष वृक्षारोपण कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह ने खरगौन जिले के नवाघाटखेड़ी में पौधारोपण किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, पुलिस अधीक्षक श्री कल्याण चक्रवर्ती, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह, वन मण्डलाधिकारी श्री एम.आर. बघेल और जन-समुदाय उपस्थित था।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent