Posted on 04 Apr, 2018 6:02 pm

राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार एक माह में सिंधी विस्थापितों को पट्टे देने का कार्य शुरू करें। भोपाल रियासत से संबंधित मर्जर एग्रीमेंट के संबंध में भी जल्द कार्यवाही करें। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने सह निर्देश मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये।

श्री गुप्ता ने कहा कि नियमानुसार सिंधी विस्थापितों को 4020 वर्गफीट तक का पट्टा देने के लिये जरूरी कार्यवाही करें। श्री गुप्ता ने कहा कि शासकीय प्रिंटिंग प्रेस के आधुनिकीकरण के लिए निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार कार्य करें। उन्होंने पटवारियों के लिए पदोन्नति नियम शीघ्र बनाने के निर्देश भी दिये।

पटवारी ने नायब तहसीलदार बनने की परीक्षा मई तक

बैठक में प्रमुख राजस्व अयुक्त श्री मनीष रस्तोगी ने बताया कि पटवारी, राजस्व निरीक्षक एवं सहायक ग्रेड से नायब तहसीलदार बनाने के लिए परीक्षा मई माह तक करवा ली जायेगी।

बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरूण पाण्डेय, कमिश्नर भोपाल संभाग श्री अजातशत्रु, आयुक्त भू-अभिलेख श्री एम.सेलवेंद्रन, कलेक्टर भोपाल सुदाम खाड़े एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent