Posted on 09 Mar, 2018 8:17 pm

 

'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग का एक चयनित दल नागालैंड-मणिपुर की शैक्षणिक-शैक्षणेत्तर यात्रा के लिये 14 मार्च को रवाना होगा। इसमें 4 प्राध्यापक सहित 14 विद्यार्थी भ्रमण कार्यक्रम में जायेंगे।

इसके लिये सभी चयनित विद्यार्थियों से संबंद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यो को निर्देंशित किया गया है कि वह चयनित प्राध्यापक और विद्यार्थियों को संस्थान के प्राध्यापक के साथ 14 मार्च को दोपहर 2 बजे तक शासकीय हमीदिया महाविद्यालय भिजवाना सुनिश्चित करें। चयनितों में सागर, खण्डवा, उज्जैन, सिवनी, शहडोल, ग्वालियर, बीना, इंदौर, सतना और भोपाल के शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थी शामिल हैं। इसी के साथ भोपाल, इंदौर और ग्वालियर के प्राध्यापक दल के साथ जायेंगे। चयनित दल 16 मार्च को दीमापुर पहुँचेगा और 27 मार्च को भोपाल वापस लौटेंगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent