Posted on 31 Jul, 2018 7:45 pm

 

रोजगार मेलों के आयोजन की श्रंखला में एक अगस्त को मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड तथा टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी सेक्टर स्किल काउन्सिल द्वारा संयुक्त रूप से भोपाल हाट परिसर, भोपाल में अन्तर्राष्ट्रीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी सेक्टर स्किल काउन्सिल की नियोजक कम्पनियों द्वारा लगभग 1000 पदों पर नौकरी दी जायेगी।

मेले में मुख्य रूप से असिस्टेंट मेनेजर, मेनेजर रेस्टोरेंट स्टोर, वेटर एण्ड वेटरीस फॉर रेस्टोरेंट, स्टूवर्ड बेकरी, किचन असिस्टेंट, डायनिंग हॉल वेटर, ड्राइवर लाइट/हैवी व्हीकल/बस, इंजीनियर इस्ट्रोमेंटेशन/मेकेनिकल, प्रोजेक्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, जूनियर एकाउन्टेंट, एकाउन्टेंट, ऐडमीन, मैनेजर/इन्चार्ज, सेल्स, मेशूनश-ब्लोक एण्ड प्लास्टर/टाइल, नर्स, हेयर डसर्स आदि तथा टूरिज्म एवं ऑस्पिलिटी क्षेत्र के अन्य संबंधित पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए डीग्री इन होटल मेनेजमेंट/डीप्लोमा इन फूड एण्ड बेकरी सर्विस, 12वीं उत्तीण, 10वीं उत्तीर्ण, आई.टी.आई., बीटेक इन रीलेवेंट स्ट्रीम, बी.कॉम, 8वीं उत्तीर्ण, 4 वर्ष नर्सिंग डिग्री तथा अंग्रेजी भाषा में निपुण एवं उपरोक्त योग्यताधारी और अनुभव प्राप्त युवाओं को विदेशों में जैसे कि दुबई, कतर, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, ओमान, आयरलैण्ड संघ आदि के अलावा इन्टरनेशनल क्रूज लाइनर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय रोजगार मेला में सहभागिता के लिए योग्य युवाओं को MY MP rojgar portal (www.mprojgar.gov.in) पर 'international job fair bhopal' पर क्लिक कर आवेदन करना अनिवार्य है। आवेदित युवाओं के लिए जिला स्तर पर रोजगार मेले से पूर्व काउन्सिलिंग सत्र का आयोजन किया जाएगा। अनुभव प्राप्त विशेषज्ञों द्वारा उनकी काउन्सिलिंग भी की जायेगी। रोजागर मेले के माध्यम से चयनित युवाओं को 4 अगस्त को होने वाली कौशल एवं रोजगार पंचायत-2018 में लेटर ऑफ इन्टेन्ट वितरित किए जाएंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश