Posted on 25 Apr, 2017 7:06 pm

भोपाल : मंगलवार, अप्रैल 25, 2017, 19:05 IST
 

 

ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने आज मंत्रालय में म.प्र. यूनाइटेड फोरम फॉर पॉवर एम्पलाईज एवं इंजीनियर्स के प्रतिनिधियों के साथ उनकी माँगों के संबंध में चर्चा की। फोरम के पदाधिकारियों ने संविदाकर्मियों के नियमितिकरण, कुछ संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त होने तथा बाह्य स्रोत कर्मियों के संबंध में ऊर्जा मंत्री और अधिकारियों से चर्चा की।

श्री पारस जैन ने फोरम की माँगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व में निकाले गये संविदाकर्मियों को सुनवाई का पुन: अवसर दिया जायेगा। संबंधित विद्युत कम्पनी के प्रबंध संचालक स्वयं इसकी समीक्षा करेंगे। बाह्य स्रोत कर्मचारियों के संबंध में अगले माह चर्चा की जायेगी। कर्मचारी भविष्य-निधि जमा करवाने की सख्ती से मॉनीटरिंग की जायेगी।

चर्चा के दौरान अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री इकबाल सिंह बैंस और प्रबंध संचालक, पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी श्री संजय शुक्ला तथा फोरम की ओर से संयोजक श्री व्ही.के.एस. परिहार, अभियंता संघ के श्री अनिल सिंघई, संविदा कर्मचारी संघ के श्री जी.के. वैष्णव एवं श्री श्लोक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश