Posted on 29 Jul, 2017 1:59 pm

 

भोपाल : शनिवार, जुलाई 29, 2017, 13:52 IST

 

प्रदेश के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की 2017 की परीक्षा में उर्दू विषय में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देगा।

हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रथम पुरस्कार 2,000 रुपये द्वितीय 1,500 एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 1,000 रुपये की नकद राशि के अलावा प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। हायर सेकेण्डरी के छात्र-छात्राओं को भी यही पुरस्कार नकद राशि के रूप में और प्रमाण-पत्र मिलेंगे।

उर्दू अकादमी ने छात्र-छात्राओं से अंक सूची की सत्यापित 25 अगस्त तक अकादमी के कार्यालय मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन बाणंगगा रोड भोपाल को भिजवाने के लिए कहा है। अन्य जानकारी अकादमी के दूरभाष क्रमांक 0755-2551691 या मोबाइल 8982989570 से प्राप्त की जा सकेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश