Posted on 06 Apr, 2018 4:50 pm

 

प्रदेश के उर्दू साहित्य, पत्रकारिता, शोध, आलोचना, हास्य व्यंग्य और उर्दू ड्रामा के क्षेत्र में विशिष्टता के लिए संस्कृति विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 के 6 अखिल भारतीय और 13 प्रादेशिक सम्मान/पुरस्कार घोषित किए गए हैं। विभाग ने इस वर्ष से प्रदेश के जाने-माने कलाकार 'इब्राहिम यूसुफ' के नाम से नया अखिल भारतीय सम्मान पुरस्कार पहली बार स्थापित किया है। अखिल भारतीय सम्मान/पुरस्कार में 51 हजार और प्रादेशिक सम्मान/पुरस्कार में 31 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।

संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उर्दू अकादमी द्वारा स्थापित सम्मान में पिछले वर्ष 2016-17 से दो महिला साहित्यकार नवाब शाहजहाँ बेगम और सूरजाकला सहाय सरवर के नाम से शुरू किये गए हैं। श्री पटवा ने बताया कि मध्यप्रदेश की उर्दू अकादमी को छोड़कर देश की विभिन्न उर्दू अकादमियों में महिला साहित्यकार और ड्रामा संबंधी सम्मान/पुरूस्कार स्थापित नहीं हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent