Posted on 02 Aug, 2018 5:29 pm

 

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी वर्ष 2018-19 में उर्दू की पाण्डुलिपियों के प्रकाशन के लिये आर्थिक सहायता देगा। मध्यप्रदेश के उर्दू साहित्यकारों और शायरों से 31 अगस्त 2018 तक मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, बांणगंगा रोड, भोपाल में आवेदन के साथ पाण्डुलिपि जमा करने का अनुरोध किया है। जिन साहित्यकारों और शायरों की पुस्तकों को अकादमी द्वारा आर्थिक सहायता दिये हुये 10 वर्ष नहीं हुये है, उनकी पाण्डुलिपियों पर विचार नहीं किया जायेगा।

इसी के साथ अकादमी ने उर्दू पुस्तकें खरीदने के लिये लेखकों से वर्ष 2017-18 में प्रकाशित पुस्तकों के प्रस्ताव बुलवाये है। जमा की गयी पुस्तकों का कोई मूल्य भुगतान नहीं किया जायेगा और पुस्तकों को वापस नहीं किया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश