Posted on 20 Dec, 2016 8:29 pm

भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 20, 2016, 19:05 IST
 

पाँच दिवसीय उर्दू ड्रामा फेस्टिवल 25 दिसंबर से शुरू होगा। उर्दू अकादमी की सचिव डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि 22 दिसम्बर को 'अदाकार' संस्था रफी शब्बीर द्वारा लिखित एवं फर्रुख शेर खान द्वारा निर्देशित नाटक 'चच्ची शराफत वाली' का मंचन होगा। दूसरे दिन 23 दिसम्बर को 'त्रिकर्षि' भोपाल द्वारा फेदरिको गार्सियालोर्का द्वारा लिखित और स्व. श्री रघुवीर सहाय द्वारा अनुदित एवं के.जी. त्रिवेदी द्वारा निर्देशित नाटक 'बिरजिस क़दर का कुनबा' का मंचन होगा।

25 दिसम्बर को 'विवेचना रंग मंडल' जबलपुर द्वारा श्री रफी शब्बीर द्वारा लिखित एवं श्री अरुण पाण्डे द्वारा निर्देशित नाटक 'इक़बाल' का मंचन होगा। पाँचवें दिन 26 दिसम्बर को 'यंग थिएटर आर्टिस्ट एण्ड कल्चर' भोपाल द्वारा मौलियर द्वारा लिखित एवं सरफराज हसन द्वारा निर्देशित नाटक 'कंजूस' का मंचन होगा। अंतिम दिन 27 दिसम्बर को 'दि राइजिंग सोसायटी ऑफ आर्ट' भोपाल द्वारा मंटो द्वारा लिखित एवं राजकमल पाण्डे द्वारा निर्देशित नाटक 'परछाई का मंचन होगा। फेस्टिवल रोजाना शाम को 6.30 बजे रवीन्द्र भवन में होगा। प्रवेश नि:शुल्क है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent