उर्दू अकादमी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेगी
Posted on 03 Aug, 2017 5:38 pm
भोपाल : गुरूवार, अगस्त 3, 2017, 17:28 IST | |
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी कला संकाय में बी.ए. और एम.ए. की वर्ष 2017 की परीक्षा में उत्तीर्ण ऐसे छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार देगी, जिन्होंने उर्दू विषय में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उर्दू अकादमी के सचिव ने बताया है कि प्रथम पुरस्कार 5 हजार रूपये, द्वितीय 4 हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 3 हजार रूपये के साथ ही इन विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा। छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय से अपेक्षा की गई है कि पात्रतान्तर्गत विद्यार्थियों की सत्यापित अंक-सूची 31 अगस्त तक म.प्र. उर्दू अकादमी, मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, बाणगंगा को भिजवाएँ। अन्य जानकारी कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 0755-251691 से प्राप्त की जा सकेगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश