उमंग और उत्साह के माहौल में संपन्न हुआ पहला चरण
Posted on 19 Aug, 2017 11:16 am
भोपाल : शनिवार, अगस्त 19, 2017, 15:44 IST | |
मध्यप्रदेश 'पर्यटन' पर केन्द्रित स्कूल क्विज के लिखित परीक्षा सत्र में आज बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों ने उमंग और उत्साह से हिस्सा लिया। भोपाल में टी.टी.नगर स्थित मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल में सुबह 10 बजे से प्रारंभ क्विज प्रतियोगिता में भोपाल के स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया। भोपाल सहित प्रदेश के सभी संभाग और जिला मुख्यालयों पर आज प्रात: 'मध्यप्रदेश पर्यटन' केन्द्रित क्विज प्रतियोगिता के पहले राउण्ड में लिखित परीक्षा हुई। लिखित परीक्षा के मूल्यांकन में सफल विद्यार्थी ऑडियो-विजुअल राउण्ड में भाग ले रहे हैं। लिखित परीक्षा के लिए रोचक, जानकारीपूर्ण और ज्ञानवर्द्धक प्रश्न-पत्र तैयार किये गये हैं। प्रश्न-पत्र में मध्यप्रदेश के साथ संबंधित जिले पर आधारित प्रश्न भी पूछे गये। भोपाल में लिखित परीक्षा के आधार पर जिन 6 टीमों का ऑडियो - विजुअल राउण्ड के लिये चयन हुआ है उनमें – मदर टेरेसा हाई स्कूल, सेंट ज़ेवियर स्कूल, शासकीय मॉडल स्कूल, फंदा, गांधीनगर, डीपीएस, नीलबड़, सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगरऔर विद्यासागर विद्यालय शामिल हैं। इन 6 स्कूल के प्रतिभागी इस राउण्ड में भाग ले रहे हैं। राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के पूरे प्रदेश में संचालन के संबंध में पर्यटन सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के एम.डी. श्री हरि रंजन राव ने जायजा लिया। अपर प्रबंध संचालक डॉ. श्रीकांत पांडे एवं सीईओ जिला पंचायत श्री हरजिंदर सिंह ने मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल पहुँचकर परीक्षा केन्द्र का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। क्विज के संचालन में सोशल मीडिया का भी भरपूर उपयोग किया गया। वाट्स-एप के जरिये सूचना एवं फोटोग्राफ का आदान-प्रदान किया गया। अनेक स्थानों पर परीक्षा केन्द्रों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। मध्यप्रदेश पर्यटन और प्रदेश के विभिन्न मशहूर पर्यटन स्थलों के बैनर, होर्डिंग्स, ट्रेंडी और कट-आउट प्रदर्शित किये गये। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा सहित सुदूर स्थित डिंडोरी, मंडला, अनूपपुर,बालाघाट, सिवनी, सीधी, मुरैना सहित अन्य सभी जिलों में पर्यटन स्कूल क्विज का प्रथम चरण उत्साह और उमंग के वातावरण में आयोजित किया गया। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश