Posted on 10 Jan, 2017 10:04 pm

 

 

भोपाल : मंगलवार, जनवरी 10, 2017, 17:19 IST

 

राज्य शासन द्वारा प्रतिवर्ष उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों एवं व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिये दिये जाने वाले राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कारों की राशि बढ़ा दी गई है। राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार की राशि 30 हजार से एक लाख 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार की राशि 20 हजार रुपये से 51 हजार एवं तृतीय पुरस्कार की राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है। इसी तरह संभाग स्तरीय प्रथम पुरस्कार की राशि 6000 रुपये से 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार की राशि 4000 से 11 हजार एवं तृतीय पुरस्कार की राशि 2000 रुपये से बढ़ा कर 5000 रुपये कर दी गई है। दोनों स्तर के पुरस्कार विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष दिये जाते हैं।

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent