Posted on 08 Jul, 2021 5:42 pm

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र में 7 जुलाई से उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर के जरिए बिजली उपभोक्ताओं की विभिन्न शिकायतों का निराकरण मौके पर शिविर लगाकर किया जा रहा है। इसके लिए भोपाल शहर में 12 शिविरों में पहले दिन ही 135 शिकायतों का मौके पर निराकरण सुनिश्चित किया गया।गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी गत दिवस शक्ति नगर में आयोजित शिविर में शामिल होकर उपभोक्ताओं की समस्याएँ सुनी थी।

कंपनी ने बताया कि भोपाल शहर में कुल 135 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें शत-प्रतिशत शिकायतों का निराकरण मौके पर किया गया। इन शिविरों में बिल संबंधी सर्वाधिक शिकायतें प्राप्त हुईं। इन शिविरों में 86 बिल संबंधी शिकायतें प्राप्त हुईं एवं नवीन कनेक्शन संबंधी 14 शिकायतें प्राप्त हुई। इसी प्रकार अन्य 33 शिकायतें प्राप्त हुईं। इन सब शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित किया गया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे संबंधित वितरण केन्द्र पर आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में जाकर विद्युत बिल संबंधी शिकायतों का निराकरण कराएं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश