Posted on 08 Jul, 2018 4:53 pm

भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्तद्वय श्री चन्द्रभूषण कुमार एवं श्री संदीप सक्सेना और संचालक आई.टी. श्री वी.एन. शुक्ला 9 जुलाई को सुबह 10 बजे भोपाल संभागायुक्त कार्यालय में निर्वाचन अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। निर्वाचन आयोग के अधिकारी 11 बजे से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

मतदाता जागरूकता वैन

उप चुनाव आयुक्तद्वय श्री चन्द्रभूषण कुमार एवं श्री संदीप सक्सेना और संचालक आई.टी. श्री वी.एन. शुक्ला दोपहर 1.15 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मतदाता जागरूकता वैन को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह भी उपस्थित रहेंगी। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने 10 जुलाई से एक माह तक सभी 51 जिलों में मतदाता जागरूकता वैन पहुँचेगी।

मतदाता जागरूकता वैन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी शहरों, कस्बों और ग्रामों में पहुँचकर ईवीएम और वीवीपैट मशीन के उपयोग एवं प्रक्रिया की जानकारी देगी। वैन मतदान केन्द्र स्तर तक भी पहुँचेगी और मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्य-प्रणाली से अवगत करवाया जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने सभी जिला कलेक्टर को जागरूकता वैन के प्रचार-प्रसार तथा मॉनीटरिंग के निर्देश दिये हैं।

मतदाता जागरूकता वैन में लगी एलसीडी से दोनों मशीनों के बारे में जानकारी दी जायेगी तथा प्रचार सामग्री वितरित की जायेगी। वैन में वीवीपैट और ईवीएम का प्रदर्शन भी होगा, ताकि मतदाता वोट डालने की प्रक्रिया समझ सकें। वैन में ईवीएम और वीवीपैट मशीन की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी संबंधित जिला कलेक्टर की होगी। वैन के भ्रमण के लिये प्रत्येक जिले में एक नोडल अधिकारी तैनात किया जायेगा। नोडल अधिकारी प्रतिदिन की रिपोर्ट संकलित करेगा कि कितने मतदाताओं द्वारा ईवीएम और वीवीपैट की कार्य-प्रणाली की जानकारी ली गई।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश