Posted on 11 Sep, 2017 6:52 pm

 

उद्योगों की माँग अनुरूप स्किल्ड मेनपावर तैयार करें। तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा एवं श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने यह बात क्रिस्प सोसायटी की बैठक में कही। श्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'स्किल इंडिया' और 'मेक इन इंडिया' संकल्प को पूरा करने के लिये मिल कर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सोसायटी के सदस्यों से समय-समय पर मार्गदर्शन लेते रहें।

बैठक में बताया गया कि क्रिस्प में दोपहिया वाहन और ट्रेक्टर के मरम्मत के लिये प्रशिक्षण लेब स्थापित की गई है। सूर्य मित्र के रूप में 30 व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया गया है। क्रिस्प के सीईओ श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के ऑनलाइन एडमिशन मेनेजमेंट सिस्टम के लिये ऑर्डर मिला है। आधार वेरीफिकेशन का भी काम मिला है।

बैठक में प्रमुख तकनीकी शिक्षा श्री संजय बंदोपाध्याय, संचालक तकनीकी शिक्षा डॉ. वीरेन्द्र कुमार और सोसायटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent