Posted on 14 Aug, 2017 2:25 pm

भोपाल : सोमवार, अगस्त 14, 2017, 13:14 IST
 

वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 15 तथा 16 अगस्त को रीवा प्रवास पर रहेंगें। श्री शुक्ल 15 अगस्त को रीवा में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद फिल्टर प्लांट का लोकार्पण तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी की औद्योगिक इकाई का उद्घाटन करेंगे।

उद्योग मंत्री 16 अगस्त को रीवा में भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में चयनित बालिका कुमारी सुरभि गौतम के सम्मान में भाग लेंगे। श्री शुक्ल 17 अगस्त को प्रात: भोपाल लौट आयेंगे।

प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ

 

श्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है। श्री शुक्ल ने संदेश में कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा देश के विकास के लिए की गई परिकल्पना को साकार करने के लिए स्वतंत्रता दिवस हमें प्रतिबद्ध करता है। उन्होंने कहा आज़ादी को अक्षुण्ण बनाये रखने तथा भारत की एकता और अखण्डता को सुदृढ़ बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent