Posted on 16 Sep, 2018 10:21 pm

 

 उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा के सिरमौर क्षेत्र में 35 लाख रूपये लागत के वैष्णोंधाम ईको पर्यटन स्थल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि हरित क्रान्ति, औद्योगिक क्रान्ति एवं पर्यटन क्रान्ति से ही गरीबी एवं बेरोजगारी दूर होगी।

इस मौके पर विधायक श्री दिव्यराज सिंह, श्री अवध बिहारी शुक्ल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चौरसिया, सुश्री प्रज्ञा त्रिपाठी, श्री रविराज विश्वकर्मा, श्री सर्वेश सोनी, श्री बालेन्दु शेखर चतुर्वेदी, श्री कुबेर प्रसाद अग्निहोत्री, श्री लक्ष्मण सोनी, गौसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजेश पाण्डेय, सहित अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा के विश्वस्तरीय व्हाइट टाइगर सफारी, चचाई फॉल, पूर्वाफॉल, क्योटी फॉल एवं सिरमौर स्थित वैष्णोंधाम फॉल को कॉरीडोर के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के आने से इस क्षेत्र में नये होटल एवं रेस्टोरेन्ट व्यवसाय खुलेंगे तथा क्षेत्रीय लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि भारत माला के अन्तर्गत सिरमौर, सेमरिया, सतना एवं शंकरगढ़ तक गुणवत्तापूर्ण फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की उड़ान योजना में रीवा जिले को भी शामिल किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत हवाई चप्पल पहनने वाला आम नागरिक भी दो हजार रूपये में हवाई जहाज की यात्रा करेगा।

उद्योग मंत्री ने किया 7 करोड़ के कार्यो का भूमि-पूजन

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा में 7 करोड़ रूपये लागत के सड़क डामरीकरण और नाला निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया।

इस अवसर पर महापौर सुश्री ममता गुप्ता, अध्यक्ष श्री सतीश सोनी, पार्षद सुश्री संजना सोनी, सुश्री सरिता द्विवेदी, श्री प्रकाश सोनी सहित पार्षद और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent