Posted on 01 Dec, 2016 8:29 pm

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 1, 2016, 20:22 IST
 

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में सुमति कन्या छात्रावास और संजय गांधी चिकित्सालय में मानसिक रोग एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग का लोकार्पण किया। लगभग 290 लाख की लागत से 2016 वर्गमीटर पर बना कन्या छात्रावास सौ छात्राओं के लिए आवश्यक सुविधाओं से परिपूर्ण है। वहीं मानसिक रोग एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग में पुरूषों एवं महिलाओं के लिये अलग-अलग वार्ड बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त गंभीर मनोरोगी वार्ड, वृद्धावस्था वार्ड और नशामुक्ति वार्ड भी बनाया गया है। |

श्री शुक्ल ने कहा कि भवनों का लोकार्पण करते हुए मुझे खुशी की अनभूति हो रही है। उन्होंने सभी सहयोगियों को बधाइयाँ व शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप पढ़ तो रहे ही हैं लेकिन इससे समाज का भी भला होगा। हमे न केवल अच्छा डाक्टर बनना है बल्कि एक संवेदनशील व्यक्ति भी बनना है।

इस अवसर पर महापौर श्री ममता गुप्ता सहित अनेक जन-प्रतिनिधि तथा चिकित्सक उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent