Posted on 12 Jan, 2017 6:12 pm

 

भोपाल : गुरूवार, जनवरी 12, 2017, 16:26 IST

 

वाणिज्य, उद्योग तथा रोजगार एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज अपने निवास पर उज्जैन से प्रकाशित सर्व ब्राह्मण समाज के मुख्य पत्र मासिक 'ब्रह्म दिशा'' के वर्ष 2017 के कैलेण्डर का विमोचन किया। प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरुण पांडेय, ब्रह्म दिशा के संपादक श्री निरंजन मेहता, राठौर प्रयास मासिक पत्रिका के संपादक श्री जितेन्द्र राठौर, उज्जयिनी तीर्थ समाचार-पत्र के संपादक श्री इन्दर सिंह चौधरी उपस्थित थे।vvvv

 

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent