उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल हरदा में नर्मदा यात्रा में शामिल होंगे
Posted on 27 Jan, 2017 9:11 pm
भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 27, 2017, 19:27 IST |
|
वाणिज्य-उद्योग, रोजगार, खनिज साधन तथा प्रवासी भारतीय मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 28 जनवरी को हरदा पहुँचकर नर्मदा यात्रा में शामिल होंगे। श्री शुक्ल अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान नर्मदा जन-संवाद, वृक्षारोपण, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, ध्वज पूजन, कलश पूजन, कलश यात्रा और पौध-रोपण में भाग लेंगे। श्री शुक्ल 28 जनवरी की सुबह सड़क मार्ग से हरदा जायेंगे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश