Posted on 17 Dec, 2016 5:58 pm

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 17, 2016, 17:01 IST
 

वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 18 दिसम्बर को रीवा जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे| श्री शुक्ल इस दौरान वहाँ विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे| उद्योग मंत्री आज रात्रि में रेल द्वारा रीवा जाएंगे|

श्री शुक्ल रीवा जिले के ग्राम लौहा लक्ष्मणपुर तथा अजगराह में सड़क निर्माण का भूमि पूजन करेंगे | इसके बाद गोविन्दगढ़ में महाराजा मार्तण्ड सिंह अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ कर ग्राम रौसर में सड़क निर्माण का भूमि पूजन भी करेंगे| मंत्री श्री शुक्ल 19 दिसम्बर को भोपाल लौट आएंगे|

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent