Posted on 30 Nov, 2016 3:43 pm

भोपाल : बुधवार, नवम्बर 30, 2016, 13:10 IST
 

वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, खनिज साधन तथा प्रवासी भारतीय मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल एक दिसम्बर को रीवा में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री शुक्ल 30 नवम्बर को शहडोल से रीवा पहुँचेंगे।

श्री शुक्ल एक दिसम्बर को रीवा रेलवे स्टेशन की एप्रोच रोड को फोर लेन करने के कार्यों की समीक्षा करेंगे। उद्योग मंत्री नगर निगम के सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। श्री शुक्ल जिला चिकित्सालय रीवा में शीघ्र पहचान एवं हस्तक्षेप कक्ष केन्द्र तथा आशा रेस्ट रूम का लोकार्पण और नवनिर्मित मानसिक रोग विभाग तथा कन्या छात्रावास का लोकार्पण करेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent