उद्यानिकी योजनाओं से लाभ उठाने हेतु पंजीयन कराने की काश्तकारों से अपील
Posted on 17 Aug, 2016 6:33 pm
भोपाल : बुधवार, अगस्त 17, 2016, 17:52 IST | |
उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे फलपौध रोपण, सब्जी, मसाला क्षेत्र विस्तार योजना से लाभ उठानें के लिए किसानों को एम.पी.एफ.टी.एस. की वेबसाइट http://mpfsts.mp.gov.in पर पंजीयन कराना होगा। कृषक पंजीयन किसी भी सायबर कैफे या क्योस्क सेंटर पर करा सकते हैं। पंजीयन कराने हेतु खसरा-खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं फोटो की आवश्यकता होगी। पंजीयन के उपरांत कृषकों को उक्त योजना का आवेदन फार्म मय सह दस्तावेजों के अपने क्षेत्र के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद कृषकों को रोपण सामग्री एवं बीज की व्यवस्था केन्द्रीय/राज्य की शासकीय संस्था एवं राज्य की मॉडल नर्सरी से संकर/उन्नत/प्रमाणित बीज क्रय कर रोपण कार्य करना होगा। तदुपरांत रोपण सामग्री/बीज के देयक ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को प्रस्तुत करना होंगे। तब विभाग द्वारा शासन के निर्धारित नार्म्स के अनुसार अनुदान राशि का भुगतान कृषक के खाते में किया जावेगा। अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी/ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश