Posted on 18 Nov, 2016 3:11 pm

भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 18, 2016, 14:41 IST

 

उद्यानिकी विभाग की योजना अंर्तगत हाईडेन्सटी के बगीचे आम, नीबू, अमरूद, अनार के पौधो के रोपण के लिये कृषक के पास आधा हेक्टेयर न्यूनतम एवं अधिकतम 2 हेक्टेयर भूमि की उपलब्धता होनी चाहिये। उद्यानिकी विभाग की इन योजनाओं में लाभ लेने के लिये उद्यानिकी कृषक को एम.पी.ऑनलाईन में कियोस्क सेन्टर के माध्यम से पंजीयन कराना आवश्यक होगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent