उद्यानिकी योजना के लिये कियोस्क सेन्टर में पंजीयन करायें
Posted on 18 Nov, 2016 3:11 pm
भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 18, 2016, 14:41 IST | |
उद्यानिकी विभाग की योजना अंर्तगत हाईडेन्सटी के बगीचे आम, नीबू, अमरूद, अनार के पौधो के रोपण के लिये कृषक के पास आधा हेक्टेयर न्यूनतम एवं अधिकतम 2 हेक्टेयर भूमि की उपलब्धता होनी चाहिये। उद्यानिकी विभाग की इन योजनाओं में लाभ लेने के लिये उद्यानिकी कृषक को एम.पी.ऑनलाईन में कियोस्क सेन्टर के माध्यम से पंजीयन कराना आवश्यक होगा। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश