उद्यम विभाग की जानकारी वेबसाईट पर
Posted on 06 Dec, 2016 6:37 pm
भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 6, 2016, 17:47 IST | |
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम गतिविधियों को व्यापक बनाने के उद्देश्य से प्रदेश शासन द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग के नाम से नया विभाग बनाया गया है । जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अब इसी विभाग का जिला स्तर पर अधीनस्थ कार्यालय होगा । महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम विभाग से संबंधित जानकारी एवं सूचनाएं वेबसाईट www.mpmsme.gov.in पर देखी जा सकती है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश