Posted on 15 Dec, 2016 7:58 pm

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 15, 2016, 17:35 IST
 

हनुवंतिया में आज द्वितीय जल-महोत्‍सव की शुरूआत उत्‍सवी वातावरण में हुई। संपूर्ण स्‍पोर्टस कॉम्‍प्‍लेक्‍स परिसर और टेंट नगरी को रंग-बिरंगी झंडियों से सजाया गया है। आकाश में रंग-बिरंगी पतंगें और पेरा मोटर में उड़ान भरी जा रही थी। जल-महोत्‍सव के पहले दिन ही जल, जमीन और वायु की रोमांचक गतिविधियाँ प्रारंभ हो गई। वॉटर पैरासेलिंग, वॉटर जॉर्बिंग एवं अन्‍य गतिविधियों का लुत्‍फ पर्यटकों ने उठाया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय शाह एवं मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी मौजूद थीं।

संपूर्ण परिसर की गतिविधियों की ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। ड्रोन से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई। पर्यटकों की सुविधा के लिये बेट्री चलित कार की व्‍यवस्‍था की गई है। अन्‍य दिनों की अपेक्षा आज हनुवंतिया में पर्यटकों की आवाजाही बड़ी तादाद में थी। मध्‍यप्रदेश सहित पड़ोस के महाराष्‍ट्र, गुजरात, राजस्‍थान, हैदराबाद, तमिलनाडु सहित देश के अन्‍य स्‍थानों और विदेशों से भी सैलानी यहाँ पहुँच गए हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent