Posted on 29 May, 2016 12:01 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सिंहस्थ कुंभ महापर्व को सफल बनाने में उज्जैन शहर के नागरिकों के द्वारा सहृदयता एवं आत्मीयता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। उज्जैन वासियों ने ‘अति‍थि देवो भव:’ सूक्तिवाक्य को चरितार्थ किया। शहरवासियों के इसी अपार स्नेह, प्रेम और व्यवहार ने सम्पूर्ण विश्व में सिंहस्थ की प्रतिष्ठा को और अधिक बढ़ाया और अपनी विश्वव्यापी पहचान कायम की। श्री चौहान आज उज्जैन में नागरिकों के प्रति आभार रैली को संबोधित कर रहे थे।

श्री चौहान आज सपत्नीक उज्जैन पहुँचे। उन्होंने महाकाल मन्दिर पहुँचकर भूतभावन भगवान महाकाल के दर्शन कर महाकाल मन्दिर से आभार रैली प्रारम्भ की। रैली महाकाल मन्दिर परिसर से प्रारम्भ होकर गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मन्दिर, ढाबा रोड, दानीगेट, गणगौर दरवाजा और रामानुजकोट होती हुई रामघाट पर समाप्त हुई। मुख्यमंत्री ने रामघाट पर माँ क्षिप्रा का पूजन-अर्चन किया। बड़ी संख्या में शहरवासी रैली मार्ग पर उपस्थित थे। जगह-जगह पर सामाजिक संस्थानों, व्यापारी संघ, कर्मचारी संघ, अजाक्स, पंचक्रोशी उप समिति ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत-सम्मान करते हुए अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, सिंहस्थ केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष श्री माखनसिंह, सांसद डॉ. चिन्तामणि मालवीय, राज्य सभा सांसद डॉ.सत्यनारायण जटिया, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री अनिल फिरोजिया, श्री बहादुरसिंह चौहान, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, श्री इकबालसिंह गांधी, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन, श्री रूप पमनानी और जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

 

Recent