Posted on 05 Oct, 2017 10:56 am

 

उज्जैन संभाग की 7 ग्राम पंचायतें इस वर्ष दिसम्बर तक कैशलेस होंगी। इसके लिये इन ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीयकृत बैंक की मदद से तैयारियां की जा रही हैं। उज्जैन संभाग के कमिश्नर ने जिला कलेक्टरों को चयनित ग्राम पंचायतों की कैशलेस प्रक्रिया की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं।

जिले की जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत सालाखेड़ी, आगर जिले की जनपद पंचायत आगर की पालखेड़ी, देवास जिले की जनपद पंचायत देवास की केलोद, उज्जैन जिले की तराना जनपद की ग्राम पंचायत बेलरी, मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ जनपद पंचायत की बालागुढ़ा, नीमच जिले की जनपद पंचायत नीमच की नवलपुरा और शाजापुर जिले की जनपद पंचायत मोहनबड़ोदिया की ग्राम पंचायत गोविन्दा कैशलेस होंगी।

इन ग्राम पंचायतों में केन्द्र सरकार के 'भीम एप' को भी ग्रामीणों के बीच लोकप्रिय बनाने के प्रयास किये जाएंगे। भीम एप एक ऐसा एप है जिसमें बगैर इन्टरनेट के कैशलेस ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध है। वित्त विभाग ने भी जिला कलेक्टरों को कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टर्स को जिले के लीड बैंक की मदद लेने के लिये कहा गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent