Posted on 07 Apr, 2018 4:16 pm

 

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज भोपाल जिले से प्रदेश में उच्च रक्तचाप का नियंत्रण करके हृदय की बीमारियों को कम करने के उद्देश्य से पॉयलट प्रोजेक्ट इंडिया हाईपरटेन्शन मैनेजमेंट इनेशिटिव की शुरूआत की गई। यह प्रोजक्ट इंडियन कांउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, स्वास्थ्य विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन का संयुक्त प्रयास है। इसमें असंचारी रोगों के प्रति जागरूकता, स्क्रीनिंग और उच्च रक्तचाप का इलाज करवाया जायेगा।

प्रदेश के साथ भोपाल जिले में भी आज बच्चों में निमोनिया से होने वाली मृत्यु को रोकने के लिये पीसीवी टीके की शुरूआत हुई। कलेक्टर श्री सुदाम खाड़े ने जे.पी. अस्पताल में सुबह 10 बजे वैक्सीन की शुरूआत की।

न्यूमोकोकस बैक्टिरिया निमोनिया का प्रमुख कारण है। इसमें निमोनिया के अलावा खून का इंफेक्शन दिमागी बुखार, कान का इंफेक्शन, हो सकता है। खाँसने-छींकने से फैलने वाली इन बीमारियों से बचाने में पीसीवी वैक्सीन काफी मददगार है। प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों में आज से यह वैक्सीन नि:शुल्क मिलेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent