उचित मूल्य दुकान पर निगरानी समिति का सुदृढ़ीकरण
Posted on 30 May, 2016 10:47 am
प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सामग्री के वितरण और प्रदाय के सुपरविजन के लिये उचित मूल्य दुकान स्तर पर गठित निगरानी समिति का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। उचित मूल्य दुकानों को प्रदाय सामग्री की सूचना समिति के सदस्यों को एसएमएस के माध्यम से दिये जाने की व्यवस्था की जा रही है। समिति उचित मूल्य दुकान से वितरित सामग्री का सत्यापन भी कर सकेगी।
उचित मूल्य दुकान से उपभोक्ताओं को उनकी पात्रता के अनुसार सही मात्रा में खाद्यान्न सामग्री मिल सके, इसके लिये उचित मूल्य दुकान पर इलेक्ट्रॉनिक तौल-काँटे की व्यवस्था भी की जा रही है।
प्रदेश में 22422 उचित मूल्य दुकान के माध्यम से उपभोक्ताओं को रियायती दर पर खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश