Posted on 28 Sep, 2018 6:23 pm

 

राज्य शासन ने भारत सरकार के नीति आयोग की मंशानुसार नागरिकों के जीवन को सरल बनाने के लिये ईज ऑफ लिविंग, 100 स्टेप्स (सोपान) के चयन के लिये अंतर्विभागीय समिति गठित की है।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति में अपर मुख्य सचिव आनंद, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अपर मुख्य सचिव वन, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, जनजातीय कल्याण, किसान कल्याण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण और नगरीय विकास एवं आवास विभाग को सदस्य बनाया गया है। लोक सेवा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव समिति के संयोजक होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent