Posted on 24 Dec, 2016 4:41 pm

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 24, 2016, 15:45 IST
 

प्रदेश में महिलाओं में इन्टरनेट के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 'ई-शक्ति' अभियान संचालित किया जा रहा है। इसमें दो चरण में अब तक लगभग 3 लाख से अधिक महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। पहले चरण में गूगल के सहयोग से लगभग 1 लाख 60 हजार महिलाओं को इटरनेट और डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया। द्धितीय चरण में 1 लाख 52 हजार महिलाएँ लाभान्वित हुई। अभियान का तृतीय चरण शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर इन्फार्मेशन प्रमोशन टेक्नोलॉजी (मैप-आईटी) द्वारा संचालित 'ई-शक्ति' अभियान में सभी क्षेत्रों, नौकरी पेशा, घरेलू महिलाओं, नगरीय/ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएँ, स्कूल कॉलेज की छात्राएँ, विभिन्न कार्यालयों, आँगनवाड़ी केन्द्रों, अस्पताल आदि में कार्यरत महिला अधिकारी/कर्मचारी के महिलाओं को इन्टरनेट और डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूक किया जाता है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश