Posted on 22 Jun, 2016 4:19 pm

लाड़ली लक्ष्मी योजना में दस लाख से अधिक बालिकाओं को ई-लाड़ली में पंजीकृत कर प्रमाण-पत्र जारी किये गए हैं। इस कार्य में तेजी लाने के लिए मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा ने सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में जुलाई माह में प्रमाण-पत्र जारी करने का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

लाड़ली लक्ष्मी योजना को हितग्राहियों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए राज्य सरकार ने प्रमाण-पत्र जारी करने का निर्णय लिया है। इसमें अभी तक 10 लाख 58 हजार बालिकाओं को ई-लाड़ली में पंजीकृत कर प्रमाण-पत्र जारी किये गए हैं।

प्रमाण-पत्र जारी करने का कार्य शीघ्र पूरा हो इसके लिए मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा ने सभी कलेक्टर को पत्र लिखकर जुलाई माह में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने को कहा है। मुख्य सचिव ने प्रमाण-पत्र जारी करने में टीकमगढ़, श्योपुर, रीवा, भिंड, सीधी और दमोह जिले के कलेक्टर को विशेष प्रयास कर कार्य में गति लाने को कहा है। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने पर होशंगाबाद, कटनी, गुना, बालाघाट और आगर मालवा के कलेक्टर की सराहना की है।

बालिकाओं को ई-लाड़ली में पंजीकृत कर प्रमाण-पत्र जारी करने की जिलेवार स्थिति इस प्रकार है:- होशंगाबाद-30040, कटनी-28168, गुना-25168, बालाघाट-51455, आगर-12543, बुरहानपुर-15765, हरदा-10647, मण्डला-30338, सिवनी-37386, शिवपुरी-36023, रायसेन-28367, अलीराजपुर-13656, जबलपुर-58750, शाजापुर-17245, झाबुआ-22142, छिन्दवाड़ा-58508, बैतूल-34219, नीमच-15213, पन्ना-16489, नरसिंहपुर-24181, धार-42303, मुरैना-30345, भोपाल- 42617, अनूपपुर-14270, बड़वानी-14568, खण्डवा-22115, रतलाम-23980, सागर-37333, उमरिया-7261, खरगौन-25346, शहडोल-15325, मंदसौर-18254, डिण्डोरी-11476, छतरपुर-18235, अशोकनगर-7497, सिंगरोली-9363, दतिया-6892, उज्जैन-20283, इंदौर-29378, देवास-13281, सतना-19586, राजगढ़-8532, सीहोर-9489, विदिशा-8809, ग्वालियर-8875, टीकमगढ़-6976,श्योपुर-1915, रीवा-6381, भिण्ड-4554, सीधी-2802।

साभार जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent