Posted on 26 May, 2016 6:03 pm

खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी पर कार्यशाला प्रशासन अकादमी भोपाल में हुई। सचिव खनिज साधन श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य नीलाम किये जाने वाले ब्‍लॉक की जानकारी एवं नीलामी के तकनीकी मुददों से संभावित निविदाकर्ताओं को अवगत करवाना है। ई-नीलामी की प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाया गया है।

कार्यशाला में संभावित निविदाकर्ताओं को ई-नीलामी प्रक्रिया से अवगत करवाते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। कार्यशाला में प्रदेश के चूना पत्थर के 3 एवं डायमण्ड के एक ब्लॉक की विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रदेश के पन्ना जिले के हातुपुर में डायमण्ड ब्लॉक तथा दमोह जिले के निमरमुण्डा एवं सतना जिले के बंदरखा एवं घुइसा में चूना पत्थर के ब्लॉक नीलाम किये जायेंगे।

कार्यशाला में संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म श्री विनीत आस्टिन, उप सचिव श्री तरूण राठी, प्रदेश एवं राज्य से बाहर के संभावित निविदाकर्ता उपस्थित थे।

आगामी कार्यशाला एक जून को

खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी से संबंधित अगली कार्यशाला एक जून को नई दिल्ली में होगी। खनिज विभाग 21 मई को सतना जिले में ई-नीलामी पर कार्यशाला कर चुका है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent