Posted on 06 Jun, 2017 3:08 pm

भोपाल : मंगलवार, जून 6, 2017, 14:34 IST
 

 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा हर वर्ष मध्यप्रदेश के इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी एवं ई-गवर्नेन्स के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले विभागों, कार्यलायों, संस्थाओं को ई-गवर्नेन्स उत्कृष्ठता पुरस्कार दिया जाता है। इस वर्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता 7 जून को आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में प्रात: 10 बजे इन पुरस्कारों का वितरण करेंगें।

गौरतलब है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ई-गवर्नेन्स के क्षेत्र में पहल एवं नवाचार करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ष 2006 में इन पुरस्कारों की स्थापना की गई थी। इस वर्ष कुल 10 श्रेणियों में 23 पुरस्कार प्रदान किए जायेंगें। जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग द्वारा नागरिक सेवा प्रदाय, गर्वेनेंस में सुधार, साफ्टवेयर डेवलपमेंट लाइफ साइकिल का सर्वेश्रेष्ठ उदाहरण, सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से कार्यान्वित सर्वेश्रेष्ठ परियोजना, मोबाइल गर्वेनेंस, श्रेष्ठ ई-शासित जिला, सर्वेश्रेष्ठ नागरिक सुविधा केन्द्र, सूचना प्रौद्योगिकी में हिन्दी का प्रचार आदि शामिल है

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश