इस घृणित और विभत्स अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा
Posted on 01 Sep, 2016 5:26 pm
प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बालिका के साथ हुई घटना के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की |
|
भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 1, 2016, 17:15 IST | |
पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा भोपाल के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बुधवार की रात्रि में बालिका के साथ हुई ज्यादती की घटना को विभत्स, घृणित और जघन्य अपराध बताया। उन्होंने घटना के संबंध में आज भोपाल जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की। श्री भार्गव ने इस अमानवीय कृत्य के अपराधियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएँ बर्दाश्त नहीं की जायेंगी, दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है। प्रभारी मंत्री श्री भार्गव ने बालिका को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महिला, विशेषकर बच्चों के विरुद्ध होने वाले इस तरह के अपराधों पर कड़ाई से रोक लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने देर रात से अलसुबह तक सूनसान इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा। श्री भार्गव ने यह भी निर्देश दिये कि इस तरह की घटनाओं में पीड़ित को राहत पहुँचाने के कार्य में पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता होना चाहिये। श्री भार्गव ने बताया कि बालिका का बेहतर इलाज किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप वह खतरे से बाहर है और उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है, जो संतोषजनक है। |