Posted on 20 Mar, 2018 2:44 pm

 

मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी, भोपाल द्वारा अनुसूचित-जनजाति के युवा रचनाकारों की कार्यशाला 'सृजन संवाद'' इटारसी (होशंगाबाद) में 22 एवं 23 मार्च को आयोजित होगी।

अकादमी के निदेशक डॉ. उमेश कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि 22 मार्च को दोपहर 12.30 बजे 'राष्ट्र के परिदृश्य में रचनाधर्मिता'' कार्यशाला का विषय होगा। इसमें प्रतिभागी परिचय, कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्य पर साहित्य अकादमी के निदेशक प्रकाश डालेंगे। उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी की प्राचार्य श्रीमती कुमकुम जैन होंगी। कार्यशाला में वरिष्ठ साहित्यकार श्री पंकज पटैरिया का वक्तव्य होगा। दोपहर में द्वितीय सत्र के मार्गदर्शक वरिष्ठ कहानीकार श्री चन्द्रभान राही एवं भोज शोध संस्थान, धार के निदेशक डॉ. दीपेन्द्र शर्मा होंगे।

कार्यशाला के दूसरे दिन 23 मार्च को तृतीय एवं समापन सत्र होगा। होशंगाबाद के उपन्यासकार, कहानीकार श्री अशोक जगनानी एवं आलोचक श्री घनश्याम मैथिल 'अमृत'' कार्यशाला के मार्गदर्शक होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent