इजराइल में ताईक्वांडो खिलाड़ी कु. लतिका भण्डारी ने जीता काँस्य-पदक
Posted on 29 Nov, 2016 5:44 pm
भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 29, 2016, 17:41 IST | |
मध्यप्रदेश के खिलाड़ी लगातार हर खेल में अपना और प्रदेश का नाम गौरवान्वित करते जा रहे हैं। म.प्र. राज्य ताईक्वांडो अकादमी में महिला खिलाड़ी कु. लतिका भण्डारी ने इजराइल में 27-28 नवम्बर को हुई 14वीं ताईक्वांडो ओपन चेम्पियनशिप में काँस्य-पदक जीतकर ग्रेड वन रैकिंग में अपना स्थान बनाया। खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कु. लतिका के इस शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि प्रदेश की प्रतिभाशाली बेटियाँ अपनी खेल विधा के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रदेश को अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने में कामयाब हो रही हैं। संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने भी कु. लतिका भण्डारी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। इजराइल में वर्ल्ड ताईक्वांडो फेडरेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में कु. लतिका भण्डारी ने सीनियर महिला (53 किलोग्राम) वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इजराइल और स्वीडन की खिलाड़ी को परास्त किया। प्रतियोगिता में करीब 15 देश के खिलाड़ियों ने भाग लिया। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश