Posted on 07 Sep, 2017 10:58 am

 

वाणिज्य, उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा जिले के ग्राम देवगाँव में आज शिक्षकों के सम्मान समारोह में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि 21वीं सदी भारत की होगी और भारत दुनिया में विश्व गुरु बनकर उभरेगा। श्री शुक्ल ने शिक्षकों का आव्हान किया कि देश को समृद्धशाली बनाने के लिये नई पीढ़ी को तैयार करें।

मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा में सौदामिनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के प्रतिभा सम्मान तथा शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रीवा के मेडिकल कॉलेज सहित निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एवं देश के अन्य संस्थानों में भी यहाँ शिक्षित नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को सेवा का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent