Posted on 13 Dec, 2016 7:20 pm

भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 13, 2016, 17:17 IST
 

उर्दू अकादमी द्वारा 16 दिसम्बर को इकबाल समारोह किया जा रहा है। समारोह मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन में होगा।

समारोह में अल्लामा इकबाल की नज्मों के नाम और कलाम पर आधारित तीन स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता सुबह 11 बजे होगी। ग्रुप 'अ' में कक्षा 5 से 8 के विद्यार्थी 'पहाड़ और गिलहरी' विषय पर, ग्रुप 'बी' में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी 'हिमालय' विषय पर और ग्रुप 'स' में महाविद्यालयीन विद्यार्थी 'सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा' विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। दोपहर में बैतबाजी प्रतियोगिता होगी।

अंतिम सत्र में 'महफिल-ए-सुखन' होगा। भोपाल के वरिष्ठ शायर श्री नसीर परवाज अध्यक्षता करेंगे। श्री शकील आजमी - मुम्बई, श्री सुनील कुमार तंग-सीवान (बिहार) एवं डॉ. नुजहत अंजुम - लखनऊ कलाम पढ़ेगे। शाम को 6:30 बजे चित्रकला एवं बैतबाजी के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent