इंदौर में एक हजार लोगों ने बनाये मिट्टी के गणेश
Posted on 20 Aug, 2017 8:49 pm
भोपाल : रविवार, अगस्त 20, 2017, 19:10 IST | |
पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) की भोपाल टीम द्वारा आज इंदौर में दो स्थानों पर मिट्टी से गणेश निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। पलासिया चौराहा और अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में हुई प्रशिक्षण कार्यशाला में लोगों ने लगभग 1000 गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया। बड़ों के साथ बच्चों ने भी अत्यन्त उत्साह से गणेश प्रतिमा का निर्माण किया और अपने द्वारा बनाई गई प्रतिमाएँ नि:शुल्क घर ले गये। एप्को टीम ने कार्यशाला में लोगों को पीओपी प्रतिमा विर्सजन बढ़ते प्रदूषण और निदान की भी जानकारी दी। टीम ने लोगों से घर में ही प्रतिमा विर्सजन करने की अपील की। लोगों को बताया गया कि पीओपी मूर्तियों के विर्सजन से तालाबों की जल संग्रहण क्षमता कम होने के साथ जलीय वनस्पति एवं जीव-जन्तुओं को भी नुकसान पहुँचता है। एप्को टीम में श्री जे.पी.नामदेव, अधीक्षण यंत्री श्री एम.डी.मिश्रा, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्री राजेश रायकवार, कार्यपाल यंत्री श्री दिलीप चक्रवर्ती, पर्यावरण शिक्षा अधिकारी श्री राजेश राय, प्रशासनिक सहायक अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह, इंदौर के मास्टर्स ट्रेनर श्रीमती ज्योतिबाला शर्मा, श्री अजय गडकरी, श्रीमती भारती पवार, श्री प्रशांत एवं श्रीमती अंजली गोटीवाले शामिल थे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश