इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन 300 रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय
Posted on 11 Oct, 2016 7:12 pm
भोपाल : मंगलवार, अक्टूबर 11, 2016, 18:52 IST | |
राज्य शासन द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 60 से 79 वर्ष आयु के पात्र हितग्राहियों को अब 300 रुपये पेंशन मिलेगी। राज्य शासन ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं। योजना में हितग्राहियों को भारत सरकार द्वारा 200 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन प्राप्त हो रही है। इसमें 100 रुपये का राज्यांश सम्मिलित करते हुए 300 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी। पेंशन का लाभ अक्टूबर से मिलना शुरू हो जायेगा। पेंशन के संबंध में अन्य आदेश पूर्ववत रहेंगे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश