आसान है “ई-बटुआ” से भुगतान करना
Posted on 21 Dec, 2016 6:27 pm
भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 21, 2016, 17:52 IST | |
सरकार द्वारा कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा दिया जा रहा है । रोजमर्रा की जरूरतों के लिये ई-बटुआ के जरिए आसानी से भुगतान किया जा सकता है । ई-बटुआ का उपयोग प्रारंभ करने के लिये बैंक खाता, स्मार्ट फोन, 2जी-3जी कनेक्शन और एक फ्री वोलेट एप की जरूरत होती है। कम्प्यूटर या स्मार्ट फोन के जरिए ऑनलाईन सामान खरीदने के लिये ई-बटुआ का उपयोग किया जा सकता है। अधिकतर बैंकों और कुछ निजी कंपनियों के ई-बटुए हैं। इन्हें आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। ई-बटुआ अर्थात डिजिटल बटुए में पैसे डालने के लिये किसी व्यक्ति के खाते को उससे लिंक कराना जरूरी है। ऐसे करें ई-बटुए का उपयोग इसका उपयोग करने के लिये उपभोक्ता- व्यापारी को स्मार्ट फोन पर एप डाउनलोड करना होता है। इसके बाद मोबाइल का उपयोग कर साइन अप किया जाता है। फिर डैबिट, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए ई-बटुए में पैसा डाला जाता है । इस प्रकार भुगतान के लिये ई-बटुआ तैयार हो जाता है । उपभोक्ता बटुए की सीमा सभी के लिये 20 हजार रूपए प्रतिमाह होती है और केवाईसी के साथ यह सीमा एक लाख रूपए तक हो सकती है । इसी तरह व्यापारी बटुए की सीमा 100 घोषणा के साथ 50 हजार रूपए प्रतिमाह और केवाईसी के साथ एक लाख रूपए प्रतिमाह होती है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश