Posted on 30 Jul, 2021 5:00 pm

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल क्षेत्र के समीप स्थित 200 के.व्ही. डी.सी.डी.एस. भोपाल इन्टर कनेक्टर लाईन 1 एवं 2 (400 के.व्ही. सबस्टेशन से 220 के.व्ही. सबस्टेशन भोपाल) पारेषण लाईन में लोकेशन नंबर 1 से 42 में जेब्रा तार को एच.टी.एल.एस. तार से बदलने के अति आवश्यक कार्य के लिए इन सब-स्टेशनों से निकलने वाले 33 के.व्ही एवं 11के.व्ही. फीडरों का 28 एवं 30 जुलाई, एक अगस्त, 3 अगस्त एवं 5 अगस्त को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 33 के.व्ही. अचारपुरा फीडर, 33 के.व्ही. एन.टी.आर.ओ. फीडर, 33 के.व्ही. ईंटखेड़ी फीडर, 11 के.व्ही. सेमरा फीडर (कृषि), 11 के.व्ही. चोपड़ा फीडर,11 के.व्ही. इमलिया घरेलू फीडर, 11 के.व्ही. तोबड़ा फीडर, 11 के.व्ही. सेमरा फीडर, 11 के.व्ही. इमलिया फीडर, 11 के.व्ही. भविष्य मेट्रो फीडर एवं 11 के.व्ही. एल.टी. सेमरा फीडर (कृषि) के उपभोक्ताओं से अत्यावश्यक विद्युतीय निर्माण कार्य के लिए विद्युत प्रदाय बंद किये जाने के कारण होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश