आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा-2016 के लिखित परीक्षा परिणाम घोषित
Posted on 12 Sep, 2016 4:38 pm
भोपाल : सोमवार, सितम्बर 12, 2016, 16:10 IST | |
मध्यप्रदेश पुलिस में 14 हजार 283 पद की भर्ती के लिये आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा-2016 की लिखित परीक्षा का परिणाम प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड ने घोषित कर दिया है। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुश्री प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने बताया कि शारीरिक प्रावीण्यता परीक्षा 19 से 30 सितम्बर तक भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और सागर केन्द्र पर होगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार पीईबी की वेबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देखकर शारीरिक प्रावीण्यता परीक्षा का केन्द्र एवं अन्य दिशा-निर्देश देख सकते हैं। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश