Posted on 27 Sep, 2016 5:27 pm

 
आय घोषणा योजना-2016 ते तहत घोषकों को सुविधा देने के उद्देश्य से घोषणाओं को प्राप्त करने के लिए काउंटर 30 सितंबर, 2016 की मध्य रात्रि 12 बजे तक खुले रहेंगे 

 

आय घोषणा योजना, 2016 के तहत कागजी रूप से घोषणापत्र दाखिल करने वालों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सभी आय घोषकों के लिए आयकर विभाग के सभी प्रधान मुख्य आयुक्तों को 30 सितंबर 2016 की मध्यरात्रि 12 बजे तक काम करने का निर्देश दिया है।

घोषणा ऑनलाइन के साथ-साथ निर्धारित प्रपत्र की मुद्रित प्रतियों में भी 30 सितंबर, 2016 की मध्यरात्रि तक किया जा सकता है।

तदनुसार, आय घोषणा योजना-2016 के तहत घोषणाओं की प्राप्ति के लिए काउंटर 30 सितंबर 2016 की मध्य रात्रि तक काम करेंगे।

आय घोषणा योजना-2016 1 जून 2016 से प्रभाव में आया। यह योजना वैसे लोगों को जिन्होंने पहले करों का पूरा भुगतान नहीं किया है को अपनी अघोषित आय और संपत्ति की घोषणा करने का एक अवसर प्रदान करता है।

 

Courtesy – Press Information Bureau, Government of India

 

 

Recent