आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर कार्यशाला 20 फरवरी से मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता करेंगे शुभारंभ
Posted on 19 Feb, 2017 5:24 pm
भोपाल : रविवार, फरवरी 19, 2017, 16:59 IST
मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से 'आपदा जोखिम न्यूनीकरण' को विकासात्मक योजनाओं का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिये राज्य-स्तरीय कार्यशाला सोमवार 20 फरवरी से शुरू होगी। दो दिवसीय कार्यशाला 21 फरवरी तक चलेगी। कार्यशाला का शुभारंभ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता सुबह 9.45 बजे होटल सयाजी में करेंगें। कार्यशाला में राष्ट्रीय तथा अन्य राज्यों के आपदा प्रबंधन प्राघिकरण और मघ्यप्रदेश स्थित विभिन्न विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश