Posted on 23 Nov, 2016 6:02 pm

भोपाल : बुधवार, नवम्बर 23, 2016, 16:54 IST
 

आनन्द विभाग अपने सभी कार्यक्रम नि:शुल्क कार्य करने वाले स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के माध्यम से संचालित करेगा। ऐसे स्वयंसेवक कार्यकर्ता जो आनन्द विभाग के लिये कार्य करेंगे, उन्हें आनन्दक कहा जायेगा। आनन्द विभाग ने अभी आनन्दोत्सव, आनन्द सभा एवं आनन्दम नाम के तीन कार्यक्रम प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। आनन्द विभाग ने ऐसे सभी इच्छुक व्यक्तियों का आव्हान किया है, जो नि:शुल्क आनन्द विभाग को सेवा देने को तैयार हैं ऐसे व्यक्ति आनन्दक के रूप में पंजीयन करवायें। इस के लिये इच्छुक व्यक्ति आनन्दक के रूप में स्वयं का पंजीयन वेबसाइट www.anandsansthanmp.in पर करवा सकते हैं।

ऐसे आनन्दक से अपेक्षा रहेगी कि वह अपने अन्य सामान्य कार्यकलापों के अतिरिक्त आनंद विभाग की गतिविधियों का संचालन करने के लिये तैयार हों। चुने हुए आनन्दकों को आनन्द विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान आने-जाने का किराया तथा ठहरने की व्यवस्था राज्य आनन्द संस्थान द्वारा की जायेगी। यदि कोई आनन्दक शासकीय सेवारत हो, तो प्रशिक्षण एवं कार्यक्रम में भाग लेने की अवधि को ड्यूटी पर माना जायेगा। राज्य आनन्द संस्थान द्वारा आनन्दकों के लिये अपनी वेबसाइट पर समय-समय पर आवश्यक निर्देश भी जारी किये जायेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश