Posted on 07 Dec, 2016 8:12 pm

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 7, 2016, 17:52 IST
 

आनंदम कार्यक्रम हेतु चयनित आनंदम सहयोगियों को आगामी 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक भोपाल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें आनंदम सहयोगी को आने-जाने का किराया, ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था का समस्त व्यय राज्य आनंद संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा। किन्तु सहयोगी को किसी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जाएगा।

आनंद कार्यक्रम शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए शासकीय कार्यालयों में आयोजित होगा। प्रथम चरण में आनंदम गतिविधियों का आयोजन प्रत्येक जिले के कलेक्ट्रेट में होगा। यह कार्यक्रम आपसी सहमति से निर्धारित आवृत्ति में किया जा सकेगा।

जिले के समस्त इच्छुक आनंदक, जो स्वेच्छा से आनंदक सहयोगी बनना चाहते हैं, वे अपना आवेदन राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट www.anandsansthanmp.in पर अवसर टेब के माध्यम से दर्ज कर सकते है। चयनित आनंदक,आनंदम सहयोगी कहलाएगें।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent